DAILY CURRENT AFFAIRS - 2020 IN HINDI - 17/8/2020 UPPSC,SSC, UPSI, RO -ARO ,IBPS,BANK-PO-EXAM RAILWAYS ALL EXAM CURRENT AFFIARS TODAY
करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2020
Q 1- निम्नलिखित में से कैपिटल इंडिया फाइनेंस के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
A - हर्षकुमार भनवालाB - राजेश सिन्हा
C - शिवेंद्र दुग्गल
D - इनमें से कोई नहीं
EXPLAIN - हाल ही में कैपिटल इंडिया फाइनेंस के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में हर्ष कुमार भनवाला को नियुक्त किया गया है।
Q 2- निम्नलिखित में से लांच किए गए चौथे अपतटीय गश्ती जहाज का क्या नाम है ?
A - सार्थकB - अरिहंत
C - त्रिवेणी
D - इनमें से कोई नहीं
EXPLAIN - हाल ही में गोवा शिपयार्ड ने चौथी गश्ती जहाज सार्थक को समुद्र में उतारा है।
hindi current affairs
Q 3- निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में कक्षा 12 के छात्रों को मुफ्त स्मार्टफोन वितरित किए गए हैं ?
A - पंजाबB - मध्य प्रदेश
C - राजस्थान
D - केरल
EXPLAIN - हाल ही में पंजाब राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में कक्षा 12 तक के छात्रों को पंजाब स्मार्ट कनेक्ट योजना के अंतर्गत छात्रों को स्मार्टफोन वितरण किया जा रहा है।
Q 4- निम्नलिखित में सुप्रीम कोर्ट ने किससे प्रसिद्ध वकील को अवमानना के मामले में दोषी करार दिया है ?
A - प्रशांत भूषणB - राजेंद्र जयसवाल
C - मोहन रेड्डी
D - इनमें से कोई नहीं
EXPLAIN - हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रसिद्ध वकील प्रशांत भूषण को कोर्ट के अवमानना के मामले में दोषी करार देते हुए 20 अगस्त को सजा सुनाए जाने का तिथि का निर्धारण किया है।
Q 5 - निम्नलिखित में से किसने खोजी पत्रकारिता के लिए एशियन कॉलेज आफ जर्नलिज्म पुरस्कार जीता है ?
A - नितिन सेठीB - राहुल बजाज
C - अरनव गोस्वामी
D - इनमें से कोई नहीं
EXPLAIN - हाल ही में खोजी पत्रकारिता के लिए एशियन कॉलेज आफ जर्नलिज्म का पुरस्कार नितिन सेठी ने जीता है।
Q 6 - ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2020 में भारत की कौन सी रैंक हैं ?
A - 112 रैंकB - 110 रैंक
C - 100 रैंक
D - इनमें से कोई नहीं
EXPLAIN - ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2020 में भारत की रैंक 112 हैं। ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2020 रिपोर्ट वर्ल्ड इकोनामिक फोरम द्वारा जारी किया जाता है इस रिपोर्ट में प्रथम स्थान पर आयरलैंड एवं दूसरे स्थान पर नार्वे हैं जबकि इस रिपोर्ट में सबसे अंतिम स्थान पर यमन है।
Q 7 - निम्नलिखित में से संयुक्त अरब अमीरात ने किस देश के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किया है ?
A - इजराइलB - तुर्की
C - अफगानिस्तान
D - कतर
EXPLAIN - हाल ही में इजराइल ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ अमेरिका की अगुवाई में शांत समझौते पर दोनों देशों ने हस्ताक्षर किए हैं।
Q 8- किस वर्ष तक भारत ने सड़क पर होने वाली मृत्यु दर को शून्य लक्ष्य हासिल करने का वर्ष निर्धारण किया है ?
A - 2030B - 2024
C - 2027
D - 2025
EXPLAIN - भारत सरकार द्वारा 2030 तक सड़क हादसे को शून्य मृत्यु दर में करने के लिए लक्ष्य का निर्धारण किया है।
Q 9 - हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस मिशन की शुरुआत की गई हैं ?
A - नेशनल डिजिटल हेल्थB - मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना
C - वन नेशन वन कार्ड
D - इनमें से कोई नहीं
EXPLAIN - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त के अवसर पर देशवासियों के लिए नेशनल डिजिटल हेल्थ कार्ड योजना की शुरुआत की है इस कार्ड के अंतर्गत भारत के सभी लोगों के स्वास्थ्य संबंधित जोड़ी जानकारियां निहित होंगी नेशनल डिजिटल हेल्थ कार्ड पर एक यूनिक नंबर होगा।
Q 10 - हाल ही में पश्चिमी बंगाल सरकार द्वारा किस योजना की शुरुआत की गई हैं ?
A - कर्म साथी प्रकल्प योजनाB - मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना
C - जीवन ज्योति योजना
D - इनमें से कोई नहीं
EXPLAIN - हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा कर्मचारी प्रकल्प योजना की शुरुआत की गई है इस योजना के तहत पश्चिम बंगाल की सरकार द्वारा एक लाख बेरोजगारों को सब्सिडी युक्त लोन की सुविधा मुहैया कराएगी।
Q 11- हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार अमृत योजना में शीर्ष स्थान पर कौन सा राज्य बना हुआ है ?
A - उड़ीसाB - पश्चिमी बंगाल
C - आंध्र प्रदेश
D - केरल
EXPLAIN - केंद्र सरकार द्वारा 2015 में अमृत योजना की शुरुआत की गई थी । वर्ष 2020 की जारी रिपोर्ट में अमृत योजना के शीर्ष पर उड़ीसा राज्य में स्थान प्राप्त किया है इस योजना के अंतर्गत शहरों क्षेत्रों में जलापूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए एवं शहरों का नवीनीकरण करने पर जोर दिया जाता है।
current affairs 2020
Q 12 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त को सागरों एवं महासागरों में डॉल्फिन की संरक्षण के लिए कौन सी योजना लांच की गई है ?
A - प्रोजेक्ट डॉल्फिनB - प्रोजेक्ट फिश
C - प्रोजेक्ट संरक्षण
D - इनमें से कोई नहीं
EXPLAIN - हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महासागर एवं सागरों में डॉल्फिन कि संरक्षण के लिए प्रोजेक्ट डॉल्फिन योजना की शुरुआत की गई है यह योजना 10 साल के लिए लागू की गई है।
Q 13 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कौन से वे स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ?
A - 74 वेB - 75 वे
C - 73 वे
D - इनमें से कोई नहीं
EXPLAIN - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली के लाल किले से चैत्रावे स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
Q 14 - विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत की कौन सी रैंक है ?
A - 142 रैंकB - 141 रैंक
C - 147 रैंक
D - इनमें से कोई नहीं
current affairs 2020 questions and answers
EXPLAIN - विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2020 में भारत की 142nd रैंक है विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक रिपोर्ट्स विदाउट बॉर्डर द्वारा जारी किया जाता है इस सूची में प्रथम स्थान पर नार्वे एवं दूसरे स्थान पर फिनलैंड है जबकि सबसे निचले स्थान पर उत्तरी कोरिया है एवं भारत के पड़ोसी देश चीन की इसमें रैंक 177 हैं।
Q 15 - वैश्विक ऊर्जा रिपोर्ट किसके द्वारा प्रस्तुत की जाती हैं ?
A - अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसीB - संयुक्त राष्ट्र संघ
C - वर्ल्ड बैंक
D - इनमें से कोई नहीं
EXPLAIN - वैश्विक ऊर्जा रिपोर्ट 2020 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी द्वारा जारी की गई है इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 2020 में वैश्विक ऊर्जा उपयोग में 6% की कमी आई है अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी एक स्वायत्त अंतरराष्ट्रीय अंतर सरकारी संगठन है इसकी स्थापना 1974 में हुई थी इसका मुख्यालय पेरिस में है।
0 Comments